वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) को भारत (India Cricket team) के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-4 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कैरेबियाई टीम ने पांचवां व आखिरी मैच 88 रन से गंवाया।
वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस का मानना है कि कैरेबियाई टीम को इस साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम सीख की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीम की सबसे कमजोर कड़ी बल्लेबाजी विभाग है।
वेस्टइंडीज की कमजोर बल्लेबाजी अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में नजर आई, जहां पूरी टीम क्रमश: 132 और 100 रन पर ऑलआउट हुई।
सीरीज अंत के बाद फिल सिमंस के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'प्रमुख चीज है कि हमें इस प्रारूप में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमें पावरप्ले के छह ओवर अच्छी तरह निकालने की जरूरत है और पता होना चाहिए कि हम उन 6 ओवरों में किस तरह खेलेंगे। हमें विकेट गंवाने से बचना होगा और एक बार ऐसा हुआ तो हम बड़ा स्कोर बनाएंगे।'
सिमंस ने आगे कहा, 'हमारे पास शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन एक ने भी पूरी सीरीज में निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए मुझे लगता है कि हमें जरूरत है गेम की स्थिति को समझने की और पता होना चाहिए कि हमें कैसे खेलना है।'
सिमंस ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल टीम है। वेस्टइंडीज की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
सिमंस ने कहा, 'हमने झलकियां दिखाई कि कभी गेंद तो कभी बल्ले से विरोधी टीम को कड़ी टक्कर देते हैं। संभवत: हमने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया। हमें इस सीरीज से यही सबक मिला। हमें शीर्ष टीम को मात देने के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।'