वेस्टइंडीज के कप्तान ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

Nitesh
West Indies v England - T20 International Series Third T20I
West Indies v England - T20 International Series Third T20I

वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें टीम के खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है और सभी खिलाड़ी लगातार अपने आपको बेहतर करने में जुटे हुए हैं।

दरअसल वेस्टइंडीज को हाल ही में बांग्लादेश के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में हरा दिया था। ऐसे में वेस्टइंडीज के सामने अपने आपको इकट्ठा करके भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने की चुनौती रहेगी।

मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है - निकोलस पूरन

वहीं निकोलस पूरन ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'मुझे टीम के खिलाड़ियों और उनके टैलेंट पर पूरा विश्वास है। टीम का हर एक प्लेयर और ज्यादा बेहतर बनना चाहता है। हर कोई सवाल पूछा रहा है। सभी खिलाड़ी ये जानना चाहते हैं कि वो अपने आपको और कैसे बेहतर बना सकते हैं। मुझे उनकी ये चीज काफी पसंद है। बांग्लादेश सीरीज से हमें ये चीज सीखने को मिली। हम चाहते हैं कि चीजें हमारे हिसाब से जाएं क्योंकि खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।'

इससे पहले निकोलस पूरन ने अपनी टीम के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाने को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वेस्टइंडीज का पूरे 50 ओवरों तक नहीं खेल पाना एक बड़ी कमजोरी है और भारत के खिलाफ सीरीज में हम इस कमी को दूर करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा फोकस टेस्ट और टी20 क्रिकेट के बीच वनडे का बैलेंस बनाकर रखना है। मुझे लगता है कि वनडे में हमें अभी तक सही टेंपलेट नहीं मिला है। हम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पा रहे हैं और ये एक ऐसी चीज है जिसमें हम सुधार लाना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh