विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बनाने के करीब हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो कितने बड़े खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 499 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 शामिल हैं। इन मुकाबलों में उनके नाम 25 हजार से अधिक रन दर्ज हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक भी दर्ज है। कोहली ने अब तक 75 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी त्याग किया है - राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की इस उपलब्धि को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से ये काफी जबरदस्त आंकड़ा है और वो इस टीम में कई सारे प्लेयर्स और भारत में मौजूद युवा लड़के-लड़कियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है। मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये है कि वो मैदान में उतरने से पहले जितनी मेहनत करते हैं वो काफी जबरदस्त है। कोई उनकी इस मेहनत को देखता नहीं है लेकिन उनके खेल में इसकी झलक देखने को जरूर मिलती है और इसी वजह से वो 500 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे हैं। वो अभी भी काफी मजबूत और फिट हैं। उनके अंदर पहले जैसी ही एनर्जी है। 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बावजूद उनके अंदर वो जोश और जज्बा बरकरार है। उनको ये चीज आसानी से नहीं मिली है। पर्दे के पीछे उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की है और कई सारे त्याग उन्होंने इस दौरान किए हैं।