भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल काफी वाइब्रेंट खिलाड़ी हैं और वो लंबे समय तक इंडियन क्रिकेट की सेवा करेंगे। अश्विन के मुताबिक टीम पूरी कोशिश कर रही है कि उनके लिए माहौल सही रखा जाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया और अभी तक वो नाबाद 40 रन बना चुके हैं। जायसवाल ने खेल के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और वो चाहेंगे कि दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जाए।
उम्मीद है यशस्वी जायसवाल लंबे समय तक खेलेंगे - रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की है। युवा बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
आखिरी ओवर की पहली गेंद को यशस्वी जायसवाल ने रिवर्स स्वीप किया। आप उनसे यही उम्मीद कर सकते हैं। वो काफी वाइब्रेंट हैं और उम्मीद है कि काफी लंबे समय तक खेलेंगे। हमारी तरफ हम यही उम्मीद करते हैं कि उनके लिए माहौल अच्छा रखेंगे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और मेजबान टीम के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 40 एवं रोहित शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद थे।
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 26 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।