टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान सीरीज में प्रयोग करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट देकर बाकी खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले टीम के पास प्रयोग करने का ये आखिरी मौका है।
दरअसल भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी। पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इसके बाद दूसरे वनडे में इन दोनों दिग्गजों को खिलाया भी नहीं गया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
हम अपने अलग-अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई कर रहे हैं - रविंद्र जडेजा
राहुल द्रविड़ समेत टीम मैनेजमेंट की इसके लिए काफी आलोचना हुई थी। हालांकि रविंद्र जडेजा ने इसका बचाव किया है। उन्होंने कहा,
एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले ये एकमात्र सीरीज है, जहां पर हम प्रयोग कर सकते हैं और अपने कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं। हम वर्ल्ड कप और एशिया कप में ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इससे हमें टीम के बैलेंस के बारे में एक आइडिया हो जाएगा। ये सीरीज अपने कॉम्बिनेशन और टीम की मजबूती का आंकलन करने का एक सुनहरा मौका है। हम एक मैच में मिली हार से चिंतित नहीं हैं, क्योंकि हमें टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान देना है।
आपको बता दें कि इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। वहीं 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होगा।