रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर, बड़ी वजह आई सामने

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक बड़ा झटका लग सकता है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। उनके घुटनों में चोट लग गई है और इसी वजह से उनके खेलने पर संशय बरकरार है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है और इसी वजह से शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नहीं खेलेंगे।

रविंद्र जडेजा को लेकर आखिरी फैसला मेडिकल सलाह के बाद होगा

रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन उनके घुटनों में चोट लग गई है। इसी वजह से उनका पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। जडेजा को लेकर आखिरी फैसला मेडिकल टीम की सलाह के बाद लिया जाएगा। ये भी संभावना है कि उन्हें वनडे सीरीज के लिए रेस्ट देकर टी20 सीरीज में बुलाया जाए। रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में भारत के पास अक्षर पटेल का ऑप्शन है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल एक छोर पर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में केएल राहुल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राहुल को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 29 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए चुना गया था। वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। हालांकि टीम में वापसी से पहले ही वो कोरोना का शिकार हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता