वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया ने लोकल क्रिकेटरों के साथ अभ्यास मैच खेला। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ज्यादा रन नहीं बना पाए और उनकी एक बार फिर वही पुरानी कमजोरी निकलकर सामने आई। स्टंप से बाहर जाती गेंदों के खिलाफ वो मुश्किल में दिखे।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में विराट कोहली स्टंप से बाहर जाती गेंद के खिलाफ आउट हुए थे और अभ्यास मैच में भी वो इसी तरह से आउट हुए। जयदेव उनादकट ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और विराट कोहली स्लिप में कैच थमा बैठे। इससे पता चलता है कि लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर फंसते हैं। उन्हें अपनी इस कमजोरी को जल्द से जल्द दूर करना होगा।
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने खेली बेहतरीन पारी
भारतीय टीम के लिए हालांकि अच्छी बात ये रही कि कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल अच्छे टच में नजर आए। यशस्वी ने 76 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी 67 रन बनाए। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। उनको टीम में शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। वहीं इस दौरे का समापन टी20 सीरीज से होगा जिसका आगाज 3 अगस्त से होगा।