चौथे टी20 मुकाबले में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बड़ी प्रतिक्रिया, आवेश खान का भी किया जिक्र 

रोहित शर्मा ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया  (Pic - SuperSport)
रोहित शर्मा ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया (Pic - SuperSport)

फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले (WI vs IND) में भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने एक और सीरीज अपने नाम की। पांच मैचों की सीरीज के एक मुकाबला शेष है लेकिन भारत चौथे मैच में जीत दर्ज करते हुए 3-1 की विजयी बढ़त ले ली है। टीम की जीत के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आये। इसके अलावा उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए आवेश खान (Avesh Khan) की भी तारीफ की, जिन्होंने लगातार दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सरेमोनी में मुकाबले की बात करते हुए रोहित ने कहा,

जिस तरह से हम इस मुकाबले में खेले वह अच्छा था। परिस्थितियां आसान नहीं थी लेकिन पास एक अच्छा स्कोर था। हमने कैसे बल्लेबाजी की इस पर काफी विचार किया गया और यह देखकर अच्छा लगा। पिच काफी धीमी थी और हमारे गेंदबाजों ने फायदा उठाया। मुझे लगता है यह स्कोर अच्छा था लेकिन वेस्टइंडीज के पास जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम है, कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है। हमने आज जीत हासिल करने के लिए अच्छी क्रिकेट खेली। बल्लेबाज वास्तव में स्मार्ट थे और गेंदबाजों ने विकेट हासिल करने के लिए जोड़ियों में गेंदबाजी की। इसने उनके स्कोरिंग पर ब्रेक लगा दिया।

आवेश खान ने परिस्थितियों और ऊँचाई का अच्छा इस्तेमाल किया - रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने आवेश खान का जिक्र करते हुए आगे कहा,

हम आवेश की प्रतिभा को समझते हैं। किसी के पास एक या दो खराब खेल हो सकते हैं, लेकिन हम उसके कौशल को ध्यान में रखना चाहते हैं। हम लड़कों को बीच में पर्याप्त समय देना चाहते हैं। उन्होंने परिस्थितियों और अपनी ऊंचाई का वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया, जो देखने में बहुत अच्छा था।

इसके अलावा रोहित ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया जो गर्म मौसम के बावजूद फ्लोरिडा में मैच का लुत्फ़ लेने आये थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar