WI vs IND - रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
भारतीय टीम की जीत को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया (Photo - BCCI)
भारतीय टीम की जीत को लेकर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया (Photo - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में (WI vs IND) मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा के मुताबिक वेस्टइंडीज को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद ये टार्गेट कर लिया गया था कि सिर्फ एक ही पारी में बल्लेबाजी करनी है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल की भी काफी तारीफ की जिन्होंने मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली।

Ad

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और 271 रनों की विशाल बढ़त ली। जवाब में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 50.3 ओवर में सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 171 रनों की पारी खेली।

गेंदबाजों ने पहली पारी में ही हमारे लिए मैच सेट कर दिया था - रोहित शर्मा

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा "आप देश के लिए जितने रन बनाते हैं वो हर एक रन काफी अहम होता है। मैं ये कहना चाहुंगा कि गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त काम किया। वेस्टइंडीज को 150 पर समेटने के बाद गेम हमारे लिए सेट हो गया था। हमें पता था कि मुकाबले में सिर्फ एक बार हमें बैटिंग करनी है। हमने 400 से ज्यादा रन बनाए और फिर दोबारा आकर वेस्टइंडीज को ऑल आउट किया। यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं। वो पहले भी दिखा चुके हैं कि बड़े मुकाबलों के लिए तैयार हैं। उन्होंने काफी समझदारी के साथ बल्लेबाजी की।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications