रोहित शर्मा ने वेस्‍टइंडीज को पहले टी20 में हराने के बाद दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले मैच की विजयी लय को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे
रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले मैच की विजयी लय को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे

भारत (India Cricket team) ने शुक्रवार को वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 68 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 190/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122/8 का स्‍कोर बना सकी।

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, 'पिच को देखकर लगा था कि यह मुश्किल होगी। शुरूआत में शॉट खेलना आसान नहीं था। तभी यह भी समझ थी कि जो बल्‍लेबाज टिके, उसे लंबे समय तक खेलना हागा। स्पिनर्स के लिए कुछ मदद थी। गेंदबाजों के मिश्रण को भांपना आसान नहीं था।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'पिच आसान नहीं थी। हमने जिस तरह पहली पारी में 190 रन बनाए, वो शानदार रहा। मुझे लगा था कि इस पिच पर 170 या 180 रन बनाना मुश्किल होगा। मगर हम टिके रहे और अपनी क्षमताओं पर विश्‍वास रखा व बड़ा स्‍कोर बनाया।'

रोहित शर्मा ने पावरप्‍ले में आक्रामक खेलने की रणनीति का भी खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, 'जब हम पहले 6 ओवर में बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तब कुछ चीजों का प्रयोग करना चाहते थे। हम कैसे मिडिल ओवरों में खेलेंगे और फिर पारी का अंत किस तरह करना है, इस पर भी ध्‍यान था। तीन चरणों में हमें सुधार करना था और देखना था कि हम प्रत्‍येक खिलाड़ी का सर्वश्रेष्‍ठ कैसे निकाल सकते हैं।'

भारतीय कप्‍तान ने आगे कहा, 'हमने खिलाड़‍ियों को भूमिकाएं दे रखी हैं और उन्‍होंने इसे आज निभाकर दिखाया। ऐसी गारंटी नहीं कि हर मैच में ऐसा होगा, लेकिन हमें बल्‍ले के साथ हर बार कुछ नया करने का प्रयास करना होगा। ऐसा करते हुए कभी फेल भी हो सकते हैं, लेकिन यह ठीक है। हम कुछ चीजें करना चाहते थे और मेरे ख्‍याल से इसे हम हासिल कर पाए। टीम का शानदार प्रयास रहा और हमें इसे जारी रखना चाहेंगे।'

रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें समझना होगा किस तरह की पिच पर खेल रहे हैं। हर बार पिच आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देगी। आपको पीछे जाकर देखना होगा कि इस तरह के ओवर में कैसे खेलना है। हमारे लड़कों में काफी प्रतिभा है और घर में उन्‍होंने इस तरह की पिचों पर खेला है। उन्‍हें बस अपनी शैली पर विश्‍वास करने की जरूरत है। भारतीय टीम को यहां काफी अच्‍छा समर्थन प्राप्‍त है और हमारी कोशिश उनका मनोरंजन करने की है।'

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now