अगर खिलाना ही नहीं था तो उन्हें सेलेक्ट क्यों किया...रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे में नहीं खिलाया गया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नहीं खिलाया गया। इसके बाद टीम इंडिया बुरी तरह से मुकाबला हार गई और इसको लेकर अब काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि अगर रोहित और विराट को खिलाना ही नहीं था तो फिर उन्हें वनडे टीम में सेलेक्ट ही क्यों किया गया था।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अप्रत्याशित तरीके से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था और इन दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर टीम के ऊपर साफ देखने को मिला। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गई।

सबा करीम टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "नियमित खिलाड़ियों को भी इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए समय चाहिए। नंबर 4 पर आपको लगता है कि श्रेयस अय्यर आएंगे लेकिन उन्हें भी लय में आने के लिए वक्त लगेगा। आपका बैकअप वहां पर कौन है ? सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और संजू सैमसन में से कौन आपका बैकअप है ? क्योंकि इनमें से कोई है तो फिर आपको अपने बैटिंग ऑर्डर को उसी हिसाब से ही डिजाइन करना होगा। पहले बैटिंग करना हमारे लिए एकदम आइडियल स्थिति थी लेकिन अगर सही बैटिंग ऑर्डर होता तो फिर चीजें ठीक हो सकती थीं।"

रोहित शर्मा और विराट कोहली को हर मैच में खेलना चाहिए - सबा करीम

सबा करीम ने आगे कहा "रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं ? अगर आप उन्हें खिला ही नहीं रहे हैं तो फिर टीम के साथ ले जाने का क्या मतलब है ? तब आपको नए चेहरों को लेकर जाना चाहिए था। रोहित और विराट को खेलना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप नजदीक है और आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now