शाई होप की शतकीय पारी की आलोचना करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया 

शाई होप ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया था
शाई होप ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया था

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (WI vs IND) में वेस्टइंडीज के शाई होप (Shai Hope) ने शानदार शतक लगाया और करियर के सौवें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट होप की पारी से ज्यादा प्रभावित नहीं नजर आये और उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाज को अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कई मौकों पर आगे बढ़ने में विफल रहा है।

पूर्व कप्तान का मानना है कि शतक बनाने के बावजूद, होप अपनी टीम के लिए खास फायदेमंद साबित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के लिए मददगार परिस्थितियों में 135 गेंदों में 115 रन की पारी स्वीकार्य नहीं है।

सलमान बट ने बताया कि जब वेस्टइंडीज ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट कितना कम था। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

अगर आप 135 गेंदें खेलते हैं और 115 रन बनाते हैं, तो आप अपनी टीम के लिए नुकसान कर रहे हैं, और वह भी तब जब विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा है। ऐसी बल्लेबाजी परिस्थितियों में उनकी पारी जायज नहीं है। वह खूबसूरती से खेलते हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट आदर्श नहीं है। यही हाल पाकिस्तान दौरे पर भी था।

होप और पूरन की जोड़ी ने बीच के ओवरों में रन गति कम कर दी थी - सलमान बट

शाई होप और निकोलस पूरन (74) ने चौथे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की थी। हालाँकि, बट ने प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाज बीच के ओवरों में धीमे पड़ गए थे और अहम समय पर पारी को तेज करने में विफल रहे। उन्होंने कहा,

वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और निकोलस पूरन ने बड़े रन बनाए। लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में काफी धीमी गति से खेला और पर्याप्त मौके नहीं लिए। उस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जब दो सेट बल्लेबाज हों तो आपको स्कोरबोर्ड को चलाकर रखना होता है।

आपको बता दें कि पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल की नाबाद 64 रनों की पारी की मदद से अंतिम ओवर में दो विकेट से जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar