शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और एम एस धोनी को खास मामले में छोड़ सकते हैं पीछे

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और एम एस धोनी से आगे निकल सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है और इसी वजह से शिखर धवन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।

शिखर धवन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने अभी तक कैरेबियाई धरती पर कुल मिलाकर 14 मैच खेले हैं। इस सीरीज में वो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज में कुल अभी तक 15 मैच खेले हैं।

शिखर धवन वेस्टइंडीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हो सकते हैं

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज में अभी तक वनडे मैचों में कुल 348 रन बनाए हैं। उनका औसत केवल 26.76 का ही है। इस बार वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। वो वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने अभी तक 790 रन बनाए हैं और इस दौरान 4 शतक लगाए हैं। विराट कोहली का औसत 70 का रहा है। शिखर धवन के पास अच्छा प्रदर्शन करके दूसरे नंबर पर आने का मौका है। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो रोहित शर्मा, युवराज सिंह और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 22 जुलाई को खेला जाएगा।

Quick Links