WI vs IND : 'कभी-कभी खुद को उल्लू बनाना चाहिए'- सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के सामने खोले अपनी बल्लेबाजी के राज

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI Twitter
Photo Courtesy: BCCI Twitter

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ तीसरे टी20 को 7 विकेटों से जीता और सीरीज को अब 1-2 पर ला दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 13 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। इसमें सबसे बड़ा योगदान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का रहा। सूर्या ने 44 गेंदों में 83 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों ने एक-दूसरे से सवाल-जवाब किये जिसका वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया।

दरअसल, सूर्या और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी। पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे मुकाबले में सूर्या का आक्रामक अंदाज देखने को मिला। वीडियो में सूर्या ने तिलक को अपनी बल्लेबाजी के बारे में बताने को कहा लेकिन उन्होंने कहा,

मेरी पारी से तो नहीं है मुझे कुछ बोलने का। मैं बस सामने रहकर इनका (सूर्या) बैटिंग एन्जॉय कर रहा था। पिच थोड़ा धीमा था लेकिन इनका एक शॉट इधर से आ रहा है एक कट आ रहा है और मुझे समझ नहीं आ रहा था ये कैसे जा रहे थे। इनको ऐसे बल्लेबाजी करते देखकर मुझे भी मारने का मन कर रहा था।

इस दौरान तिलक ने दर्शकों को बताया कि सूर्या भाई ने मैदान पर जाने से पहले अपने विश बैंड में लिखा था कि वो पावरप्ले में कुछ समय लेकर बड़े शॉट्स खेलने शुरू करेंगे, लेकिन ये पहली ही गेंद से शुरू हो गए। तिलक ने इसके पीछे का कारण सूर्या को बताने को कहा। इसके जवाब में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि,

कभी-कभी खुद के साथ भी ब्लफ करना जरुरी होता है। मैदान पर जाने से पहले मैंने सोचा था कि मैं थोड़ा टाइम लूंगा फिर खेलूंगा, लेकिन जैसे पहले दो शॉट्स मेरे बल्ले से अच्छे निकले तो मैंने फिर मन बदल लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now