वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अगर जीत हासिल करती है तो फिर वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सोमवार को सेंट किट्स में खेला जाएगा। पहले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में पहले ही बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ इस मैच में उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम का लक्ष्य सीरीज में बराबरी पर आना होगा। हालांकि इसके लिए उनको हर विभाग में बेहतर खेल दिखाना होगा।

टीम इंडिया अगर इस मैच में जीती तो वो ना केवल सीरीज में 2-0 की बढ़त बना लेंगे बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

भारतीय टीम 15 जीत के साथ टॉप पर आ सकती है

अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 में से 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो वो अभी तक 21 टी20 मैचों में 14 मुकाबले अपने नाम कर चुके हैं।

वहीं किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने के मामले में ये कीर्तिमान तीसरे नंबर पर आएगा। श्रीलंका के खिलाफ भारत की 17 टी20 मैचों में जीत टॉप पर है। वहीं पाकिस्तानी टीम दूसरे नंबर पर है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैच जीते हैं।

भारतीय टीम के जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो एक और जीत हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता