भारत की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं 

जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी
जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए वनडे सीरीज (WI vs IND) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 3 रन से रोमांचक जीत हासिल हुई। बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 97 रन बनाये और उनकी पारी की मदद से ही टीम ने तीन सौ से ऊपर का स्कोर बनाया था। उम्मीद थी कि भारतीय टीम आसान के साथ मैच जीतने में कामयाब होगी लेकिन वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाया और मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने सफलतापूर्वक भारत को जीत दिला दी। हालांकि, भारत की जीत में अहम योगदान विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) का रहा।

सैमसन ने आखिरी ओवर के दौरान लेग साइड पर वाइड गेंद को फुल डाइव लगाते हुए जाने से रोका और अपनी टीम के महत्वपूर्ण रन बचाये और जीत में अहम योगदान दिया।

भारत की रोमांचक जीत और संजू सैमसन को लेकर जोरदार प्रतिक्रयाएं देखने को मिली। आइये नजर डालते हैं ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर:

(संजू सैमसन के बचाव ने भारतीय टीम की जीत पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला, यह वेस्टइंडीज के लिए निश्चित रूप से 4 अतिरिक्त रन थे और वे गेम जीत सकते थे।)

(भारत के लिए एक अच्छी जीत, शिखर धवन की शानदार पारी)

(जीत की हक़दार टीम इंडिया)

(सुपर्ब एक रोमांचाक जीत)

(सैमसन के उन सभी प्रशंसकों को बस एक याद दिलाता हूं कि उनकी तुलना पंत से न करें)

(सैमसन ने गेम को वहां ख़त्म होने से बचा लिया। चार रन बचाने का शानदार प्रयास)

(इस तरह के गेम वनडे क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छे हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar