पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाये। मुकाबले में मोहम्मद सिराज के अलावा अन्य सभी को जमकर मार पड़ी। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन शतक जड़ा। वहीं निकोलस पूरन ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किये तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए उनका डेब्यू मुकाबला बहुत ही ज्यादा खराब साबित हुआ। आवेश ने अपने छह ओवर में नौ की खराब इकॉनमी से 54 रन खर्च किये। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी 69 रन लुटाये।
भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया और युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में लाने की मांग भी की।
आइये नजर डालते हैं भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर
(भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अच्छा किया है लेकिन उन्हें एक्स्ट्रा रनों की समस्या को दूर करने पर काम करना होगा)
(टीम इंडिया को बेहतर गेंदबाजी कोचों की जरूरत है और गेंदबाजों को यह समझाने के लिए कि वनडे में इकॉनमी रेट पहले और विकेट बाद में है)
(अर्शदीप ने हालिया मैचों में अच्छा किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे डेब्यू का इन्तजार है)
(अर्शदीप सिंह को निश्चित तौर खेलना चाहिए)
(अर्शदीप सिंह आवेश खान से बेहतर साबित होंगे)
(शार्दुल ठाकुर सफ़ेद गेंद में काफी महंगे हैं। उनके बजाय भारत को अर्शदीप के साथ जाना चाहिए)
(आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्ण को वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाओ)
(अपने डेब्यू मैच में पहला अर्धशतक)
(पता नहीं क्यों आवेश खान को अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिल रहा है। अर्श, आवेश से कहीं बेहतर गेंदबाज है, हमें उसे किसी भी दिन प्राथमिकता देनी चाहिए और उन्हें अधिक मौके देने चाहिए।)