वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे (WI vs IND) में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाया और मेजबानों को हराते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मुकाबले में बारिश का खलल कई बार देखने को मिला। भारतीय पारी 36 ओवर ही खेल पाई और बारिश की वजह से खेल रुकने तक 3 विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे। बाद में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेजबान टीम 137 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए मैच में ओपनिंग करने आये शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और नाबाद 98 रन बनाये।
गिल दुर्भाग्यशाली रहे और बारिश की वजह से अपना पहला वनडे शतक पूरा करने से चूक गए। गिल के शतक से चूकने के बाद फैंस ने ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। कुछ ने उनके लिए हमदर्दी जताई, वहीँ कुछ ने उन्हें शतक के नजदीक जाकर धीमा खेलने को लेकर ट्रोल भी किया।
आइये नजर डालते हैं शुभमन गिल को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(शुभमन गिल तीसरे वनडे में 98 रन बनाकर नाबाद रहे, बारिश की वजह से शतक से चूक गए)
(शुभमन गिल - नाम याद रखिये। यह बस शुरुआत है)
(अब शुभमन गिल को धीमा खेलने का अफ़सोस होगा)
(प्रशंसकों ने शुभमन गिल को धीमी गति से खेलने और पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा नहीं करने को लेकर कहा)
(शुभमन गिल आज धीमा खेलने और शतक ना पूरा करने के बाद)
(मुझे लगता है शुभमन गिल 100 हासिल करने के लिए खेल रहा है। वह बाउंड्री के लिए नहीं जा रहा है। किस स्वार्थ के साथ वह खेल रहे हैं। कुछ ही गेंदें बाकी थीं और वह अधिक रन बनाने के लिए नहीं खेल रहे हैं)