भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला (WI vs IND) भी बेहद रोमांचक रहा जिसमें मेहमान टीम ने बाजी मारते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज़ के द्वारा दिए गए 312 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय भारतीय मुश्किल में थी लेकिन श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने कुछ उम्मीदें जगाईं। इन दोनों के आउट होने के बाद लगा कि मैच भारत के हाथ से फिसल गया है क्योंकि अभी भी जीत के लिए सौ से अधिक रनों की दरकार थी। यहाँ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जिम्मेदारी उठाई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ा।
अक्षर यही नहीं रुके और उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और आखिरी ओवर में एक जबरदस्त छक्का लगाकर सीरीज में भारत को अजेय बढ़त दिलवाई। बाएं हाथ का ऑलराउंडर 35 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहा। अक्षर की शानदार पारी और भारत की करीबी जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला देखने को मिला और उन्हीं में कुछ हम आपके लिए लेकर आये हैं।
(दूसरा वनडे और सीरीज जीतने के लिए भारत को बधाई)
(भारत की क्या खूबसूरत जीत रही, सीरीज जीत भी)
(अक्षर पटेल का क्या अद्भुत फिनिश रहा)
(भारतीय टीम की क्या जीत है)
(अक्षर पटेल ने कर दिया है, भारत ने सीरीज जीत ली है)
(अक्षर पटेल आपने अपने जीवन काल की सबसे बेहतरीन पारी खेली है)
(अक्षर पटेल ने 27 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाया)
(अक्षर पटेल द्वारा बहुत ही अच्छा गेमप्ले)