वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। सबसे पहले उन्होंने 500 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उसके बाद अपने 500वें मैच में अर्धशतक लगाने का बड़ा कारनामा किया।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ा। जैक कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 25534 रन बनाए थे और अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
विराट कोहली अभी 87 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक भी लगा सकते हैं। उनकी इस बेहतरीन पारी और रिकॉर्ड्स को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
विराट कोहली के हर एक फैन को गुड नाइट जो देर रात तक उनकी बल्लेबाजी को देखने के लिए जागते रहे। उम्मीद है कल शाम को विराट कोहली अपना शतक पूरा करेंगे।
499 मैचों के बाद विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों के ही 75 शतक हैं।
अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
मैं गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए नहीं बल्कि विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए देर रात तक जागता हूं।
विराट कोहली ने जोशुआ डी सिल्वा से कहा कि मैं 2012 से ही डबल्स चुरा रहा हूं।
विराट कोहली के अंदर इतने सालों के बाद भी वही जोश, जज्बा और रनों की भूख बरकरार है।
विराट कोहली के अंदर कुछ तो खास बात है जिसकी वजह से लोग अपनी नींद को खराब करके उनकी बैटिंग देखते हैं।
मैं पिछले 19 साल से क्रिकेट देख रहा हूं लेकिन किसी खिलाड़ी के 400वें या 500वें मैच के लिए इतनी हाईप कभी नहीं देखी थी। विराट कोहली ने सबकुछ कमाया है और वो इसके हकदार हैं।
विराट कोहली से बेहतर कवर ड्राइव कोई नहीं खेल सकता है।
Edited by सावन गुप्ता