WI vs IND: रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट में हनुमा विहारी को मौका देने को लेकर विराट कोहली ने किया खुलासा

Neeraj
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम ने एंटिगा टेस्ट मैच 318 रनों से जीत लिया, जिसके चलते टीम इंडिया इस दो मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ये मैच भले ही जीत गई हो, लेकिन इसके बावजूद टीम के प्लेइंग इलेवन के चयन में सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच से पहले ये नाराजगी जताई थी कि प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को जगह क्यों नहीं दी गई। रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे पता चलता है कि वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं। इसके बावजूद पहले टेस्ट मैच में रोहित को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह ऑलराउंडर हनुमा विहारी को खेलने का मौका मिला था। मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इस बात पर जवाब दिया कि आखिर क्यों उन्होंने रोहित की जगह विहारी को टीम में चुना था।

रोहित शर्मा-हनुमा विहारी
रोहित शर्मा-हनुमा विहारी

विराट कोहली ने कहा, मैं जानता था कि ये सवाल मुझसे जरूर पूछा जाएगा, लेकिन टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन हमेशा टीम के हित को ध्यान में रख कर किया जाता है। विहारी को टीम में जगह इसीलिए दी गई क्योंकि वो एक बल्लेबाज होने के साथ एक अच्छे गेंदबाज भी हैं, जिससे वह मौका पड़ने पर हमें स्लो ओवर रेट को सही करने में मदद कर सकते हैं। मैच के शुरू होने से पहले पूरी टीम के बीच एक ग्रुप में बैठ कर विचार-विमर्श करती है कि टीम के हित के लिए क्या अच्छा होगा। उस हिसाब से ही टीम चुनी जाती है। प्लेइंग इलेवन चुनने से पहले हर खिलाड़ी से उसकी राय ली जाती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को अपने खेल में सुधार करने की जरूरत- वीरेंदर सहवाग

आपको बता दें, हनुमा विहारी ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 32 जबकि दूसरी पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में विहारी को मौका मिलता है या नहीं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़