भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच है और उन्होंने इस मुकाबले को अपनी जबरदस्त पारी से यादगार बना दिया। विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद हैं और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।विराट कोहली ने मैदान में उतरते ही सबसे पहले 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एम एस धोनी इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके थे। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 664, एमएस धोनी ने 538 और राहुल द्रविड़ ने 504 मुकाबलों में शिरकत की थी। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली 10वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत की है।BCCI@BCCI500 & Counting Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 🏻🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOj179411863500 & Counting 😃 Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 👌🏻👌🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOjविराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेविराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में जबरदस्त तरीके से अर्धशतक लगा दिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ा। जैक कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 25534 रन बनाए थे और अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। उनके 25548 रन हो गए हैं। विराट कोहली इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली पांचवें सबसे ज्यादा रन (7097) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।