भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 खेले जाने हैंभारत (India) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI vs IND) के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (West Indies) ने टीम का ऐलान कर दिया। इसमें कुल 16 नामों को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज और भारत की टीमें शुक्रवार 29 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होंगी, जिसमें पहला मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रृंखला रविवार 7 अगस्त तक चलेगी, इसमें त्रिनिदाद, सेंट किट्स और फ्लोरिडा में मुकाबले खेले जाने हैं।चयन पैनल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को वापस बुलाया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल चोट से उबर रहे हैं और चयन के लिए अनुपलब्ध हैं, जबकि ऑलराउंडर फैबियन एलेन भी व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।16 खिलाड़ियों का यही दल सबीना पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जमैका की यात्रा करेगा जो बुधवार 10 अगस्त से रविवार 14 अगस्त तक चलने वाली है। हर मैच से पहले 13 सदस्यों की टीम की घोषणा अलग से की जाएगी।वेस्टइंडीज की टीमनिकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ऑबेद मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।Windies Cricket@windiescricket Breaking News Today CWI named 16 players for the upcoming Goldmedal T20I Cup, powered by Kent Water Purifiers against India.Squad Details bit.ly/3bb0n9M243🚨 Breaking News🚨 Today CWI named 16 players for the upcoming Goldmedal T20I Cup, powered by Kent Water Purifiers against India.Squad Details⬇️ bit.ly/3bb0n9Mवेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज समाप्त की है। इसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दो बार वेस्टइंडीज की टीम करीबी हार से गुजरी। वहीँ अंतिम मैच में उनको बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।