भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान...कई दिग्गज खिलाड़ी किए गए शामिल

West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I

भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम के कप्तान शाई होप को टी20 टीम में भी शामिल किया गया है। रोवमैन पॉवेल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और काइले मेयर्स टीम के उप कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज टीम में इसके अलावा निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में हुए मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में धुआंधार शतक लगाया था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहले तीन मैचों के बाद दोनों ही टीमें फ्लोरिडा का दौरा करेंगी जहां पर सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने अभी तक भारतीय टीम को काफी कड़ी टक्कर दी है और ऐसे में वो टी20 सीरीज में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है - डेसमंड हेंस

वेस्टइंडीज के लीड सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने कैरेबियाई टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

इस टीम का चयन अगले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हम सही कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं और इसी वजह से कई सारे प्लेयर्स को आजमाया जा रहा है। हम एक ऐसी टीम बनाना चाह रहे हैं जो अगले साल हमारी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सके। हमारी टीम में कई सारे मैच विनर खिलाड़ी हैं और हम बेहतर तैयारी करना चाहते हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइले मेयर्स (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment