WI vs IND: तीसरे वनडे में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव, 10 साल बाद गेंदबाज की प्लेइंग XI में वापसी

                     Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच त्रिनिदाद में आज तीसरा वनडे खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और पिछले मैच की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं और उमरान मलिक एवं अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनादकट और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है। गौरतलब है कि जयदेव उनादकट की लगभग 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है और अपना पिछला मैच उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था।

पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में विंडीज ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हराया था। तीसरे मैच में दोनों टीमें सीरीज जीत के इरादे से उतरी हैं। पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे और इस मैच से भी उन्हें आराम ही दिया गया है।

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने से उतना फर्क नहीं पड़ेगा और हम अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। निर्णायक मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं और मैच में हम अच्छा करना चाहेंगे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है और यहाँ बल्ले पर गेंद अच्छे से आएगी। होप ने ये भी कहा कि उनकी टीम को लगातार जीत पर नज़र रखनी होगी।

तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, एलिक अथानाज़े, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियाह, जेडन सील्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और किसी कार्टी

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now