WI vs IND - यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग, शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग (Photo - Twitter)
यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग (Photo - Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने बताया कि कौन सा बल्लेबाज किस पोजिशन पर खेल सकता है। रोहित शर्मा ने कहा कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और वो उनके साथ ओपन करेंगे। वहीं शुभमन गिल को एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर भेजा जाएगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर खेलें लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे ओपन कराने की बात कही है।

आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा था और वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में थे। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यशस्वी काफी रन बना चुके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में वो रन बना चुके हैं और अब उसका उन्हें ईनाम मिला है।

हमें ओपनिंग में बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश थी - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के मुताबिक शुभमन गिल ने खुद तीसरे नंबर पर खेलने की इच्छा जाहिर की है और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल से ओपन कराया जाएगा। उन्होंने कहा,

बैटिंग पोजिशन की अगर बात करें तो शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे। उन्होंने खुद तीसरे नंबर पर खेलने की बात कही है। कोच राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने बात की और कहा कि अपने पूरे करियर में उन्होंने तीसरे और चौथे पायदान पर ही खेला है और वो इस पोजिशन पर ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इससे हमारा काम आसान हो गया है क्योंकि अब हमें ओपनिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिल जाएगा। उम्मीद है ये कॉम्बिनेशन लंबे समय तक चलेगा। हमें लंबे समय से एक लेफ्ट हैंडर की तलाश थी और अब वो मिल गया है। उम्मीद है कि यशस्वी बेहतर प्रदर्शन करके इस स्पॉट को अपना बना लेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now