वेस्टइंडीज (West Indies) और भारत (India) के बीच अंतिम दो टी20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। इन मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खिलाड़ियों को अब तक यूएस वीजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में वहां जाना मुश्किल हो गया है। 6 अगस्त को फ्लोरिडा में मुकाबला खेला जाना है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि हमने गयाना स्थिति अमेरिकी दूतावास में खिलाड़ियों के लिए अपोइंटमेंट बुक किया है। वीजा मिलने के लिए सभी ज़रूरी दस्तावेज तैयार है लेकिन वहां से चीजें होना बाकी है। यह कुछ ऐसा मामला है जो हमारे हाथ में भी नहीं है।
वीजा का मामला अगर हल नहीं होता है तो शायद अंतिम दो मैचों को रद्द करने की नौबत भी आ सकती है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि समय पर वीजा मिले ताकि टीमें फ्लोरिडा के लिए उड़ान भर सके। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन मैचों का आयोजन वहां कराने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में टी20 मुकाबला खेला जा चुका है।
अमेरिका में वीजा नियम काफी कड़े हैं और आसानी से हर किसी को वीजा नहीं मिलता है। हालांकि खेलों के लिए इस तरह से वीजा में देरी होना हैरान करने वाली बात है। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे चल रही है। अगर दोनों मैच रद्द होते हैं तो टीम इंडिया सीरीज में विजयी रहेगी। देखना होगा कि वीजा मामला कब तक सुलझता है।