Most Sixes in T20 WC Edition: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज वेस्टइंडीज का मुकाबला अमेरिका (WI vs USA) से हुआ। दोनों मेजबानों के बीच हुई इस टक्कर में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से एकतरफा जीत अर्जित की। वेस्टइंडीज ने अमेरिका पर इस बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। यह मुकाबला कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए बहुत खास रहा।
दरअसल, पूरन ने मुकाबले में अपने हमवतन वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। निकोलस पूरन अब टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 4 सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में बताएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
4. शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया, 2012)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। वाटसन ने पूरी दुनिया में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भी वाटसन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। उन्होंने वर्ल्ड कप के इस संस्करण में 15 छक्के लगाए थे।
3. मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज, 2012)
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स कैरेबियाई टीम के टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं। टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे सैमुअल्स का बल्ला भी इस फॉर्मेट में जमकर चलता था। उन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित भी कर दिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में इस संस्करण में बल्ले से तबाही मचाते हुए 15 छक्के जड़े थे।
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, 2012)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में गेल का बल्ला जमकर आग उगलता था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी कई कमाल की पारियां खेली थी। गेल ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 16 छक्के लगाए थे। गेल लंबे समय तक एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रहे हालांकि अब उनका रिकॉर्ड टूट गया है।
1. निकोलस पूरन
अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाते हुए निकोलस पूरन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पूरन अब टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में 17 छक्के लगाए हैं। वह आने वाले मुकाबले में बल्ले से और धमाके कर सकते हैं।