दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) टॉप स्तर के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में फ़िलहाल नहीं आएँगे। उन्होंने आँख में रेटिना की समस्या के चलते सर्जरी होने की बात कही है। इस सर्जरी की वजह से वह नहीं खेल पाएंगे। अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के दौरान डीविलियर्स ने यह खुलासा किया।
एबी डीविलियर्स ने यह भी कहा कि मैं अगले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम जाऊंगा। लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए नहीं, मैं अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीतने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों से माफी मांगने जा रहा हूं। मैं पिछले एक दशक में उनके समर्थन के लिए भी उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अब क्रिकेट नहीं खेल सकता। क्योंकि मेरी दाहिनी आंख की सर्जरी हुई है।
इसके अलावा डीविलियर्स ने यह भी खुलासा किया कि उनको लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलना का ऑफ़र मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं अब काफी बूढ़ा हो गया हूँ। लीजेंड्स लीग में खेलने में मज़ा आता और मुझे बुलाया भी गया था लेकिन आँख की सर्जरी की वजह से मैं नहीं खेल पाया। आप सोच सकते हैं कि मैं एक आँख के साथ खेल सकता हूँ लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से मैं एक टीम को कोचिंग देकर वो देना चाहूँगा जो मैंने सीखा है। मैं फिर से नहीं खेलूँगा लेकिन कोचिंग से वर्ल्ड की यात्रा करूंगा।
गौरतलब है कि एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्यास ले लिया था लेकिन लीग क्रिकेट में खेलते थे। वह आईपीएल में भी खेल रहे थे लेकिन अब हर तरह के क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। भारत सहित वर्ल्ड में हर जगह उनको चाहने वाले नज़र आते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनसे कोई नफरत नहीं करता है।