Oval Invincibles vs Southern Brave Final: इंग्लैंड के The Hundred Mens Competition 2024 टूर्नामेंट के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को 17 रन से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में पहले खेलते हुए ओवल की टीम ने 100 गेंद पर 147/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में साउदर्न की टीम 130/7 का ही स्कोर बना पाई। ओवल इनविंसिबल्स के साकिब महमूद (3/17) को प्लेयर ऑफ द मैच और सैम करन (201 रन और 17 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
विल जैक्स और टॉम करन की आक्रामक बल्लेबाजी का ओवल इनविंसिबल्स को मिला फायदा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स की शुरुआत अच्छी रही और विल जैक्स ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान के साथ 44 रन की साझेदारी की। मलान ने 11 गेंद पर 7 रन बनाए, जबकि जैक्स ने 22 गेंद पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। सैम करन के बल्ले से 25 रन बनाए लेकिन कप्तान सैम बिलिंग्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डोनोवान फरेरिया ने 5 और जॉर्डन कॉक्स ने 25 रन का योगदान दिया।
आखिरी में टॉम करन ने आक्रामक रूख अपनाते हुए 11 गेंद पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, टॉम लैमोनबी ने भी 9 गेंद पर 16 रन की पारी खेली। इस तरह ओवल की टीम 9 विकेट खोकर 147 रन बनाने में कामयाब रही। साउदर्न ब्रेव की तरफ से अकील होसैन और टाइमल मिल्स ने तीन-तीन विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बावजूद साउदर्न ब्रेव को मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव को एलेक्स डेविस (23 गेंद पर 35) ने कप्तान जेम्स विन्स (22 गेंद पर 24) के साथ मिलकर 58 रन की अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, अगले 7 रन पर 3 विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई। स्कोर 99 तक पहुंचा लेकिन फिर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके कारण साउदर्न की टीम ने 100 रन तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। साकिब महमूद ने ल्यूस डु प्लॉय (20), लॉरी एवंस (16) और कीरोन पोलार्ड (0) को आउट कर अपनी टीम की मैच में पकड़ मजबूत कर दी। आखिरी में क्रेग ओवरटन ने 11 गेंद पर 22 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन साउदर्न ब्रेव लक्ष्य हासिल करने से चूक गई।