11वीं बार कन्कशन का शिकार होने के बाद वापसी करेगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, मिली सेकेंड इलेवन में जगह

अभ्यास सत्र में स्टीव स्मिथ के साथ खड़े विल पुकोवस्की
अभ्यास सत्र में स्टीव स्मिथ के साथ खड़े विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की का कन्कशन के साथ काफी पुराना रिश्ता हो चुका है। एक बार फिर वह इससे वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं और इस बीच विक्टोरिया ने उन्हें अपनी सेकेंड 11 में शामिल किया है। विक्टोरिया ने पुकोवस्की को शेफील्ड शील्ड की टीम में शामिल करने की बजाय तस्मानिया के खिलाफ सेकेंड इलेवन में रखा है।

24 साल के बल्लेबाज ने पिछले दो हफ्ते में अपनी साइड के लिए केवल दो प्रीमियर क्रिकेट मैच खेले हैं। शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विक्टोरिया के मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान वह 11वीं बार कन्कशन का शिकार बने थे। सिर में लगने वाली चोट के बाद उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन उन्होंने क्लब क्रिकेट में 101 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलते हुए अच्छी वापसी की थी।

सेकेंड इलेवन के लिए मैच से शेफील्ड शील्ड की टीम में आ सकते हैं पुकोवस्की

विक्टोरिया ने बीते शनिवार को तस्मानिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मुकाबले के लिए अपनी शील्ड की टीम घोषित की थी, लेकिन इसमें पुकोवस्की को जगह नहीं मिली थी। टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट विक्टोरिया के डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाजी की शील्ड में वापसी को लेकर फिलहाल कोई समय तय नहीं हो सका है।

तस्मानिया की सेकेंड 11 के खिलाफ होने वाले मैच के लिए विक्टोरिया की टीम में उन्हें जगह मिली है। यदि वह इस मुकाबले में सही प्रदर्शन करते हैं और पूरी तरह फिट दिखाई देते हैं तो इस बात के आसार हैं कि उन्हें विक्टोरिया के सीजन के आखिरी शील्ड मुकाबले की टीम में जगह मिल सकती हैं। विक्टोरिया को अपना आखिरी शील्ड मैच 23 मार्च से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar