ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज पहली बार इंग्‍लैंड के फर्स्‍ट-क्‍लास क्रिकेट में करेंगे शिरकत, प्रमुख टीम से जुड़ेंगे

Sheffield Shield - VIC v QLD: Day 1
विल पुकोव्‍स्‍की को ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे प्रतिभाशाली बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज विल पुकोव्‍स्‍की (Will Pucovski) अप्रैल में पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। विल पुकोव्‍स्‍की ने लीसेस्टरशायर (Leicestershire Cricket Team) के साथ छोटे-कार्यकाल के लिए करार किया है। पुकोव्‍स्‍की को वियान मुल्‍डर (Wiaan Mulder) के कवर के रूप में जगह दी गई है।

25 साल के पुकोव्‍स्‍की को ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़‍ियों में से एक माना जाता है। उन्‍होंने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन साल पहले किया था। मगर अपने छोटे से करियर में वो चोटों से घिरे रहे। वो कई बार कनकशन का शिकार बने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का प्रबंध करने के लिए खेल से छुट्टी भी ली।

विक्‍टोरिया के लिए विल पुकोव्‍स्‍की का शेफील्‍ड शील्‍ड सीजन भी अच्‍छा नहीं रहा। उन्‍होंने 5 मैच खेले और केवल एक बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। मगर फर्स्‍ट क्‍लास करियर में उनकी औसत 43.94 की है। जब पुकोव्‍स्‍की ने इंटरनेशनल टेस्‍ट डेब्‍यू किया था तब डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की और 62 रन की पारी खेली थी।

वियान मुल्‍डर दक्षिण अफ्रीका में घरेलू सीजन का अंत करेंगे, जिसके कारण वो शुरुआती समय में उपलब्‍ध नहीं रह पाएंगे। लीसेस्टरशायर ने काउंटी चैंपियनशिप सीजन के शुरुआती पांच मैचों के लिए पुकोव्‍स्‍की से करार किया है। पुकोव्‍स्‍की को लीसेस्टरशायर में अपने विक्‍टोरिया के टीम साथी पीटर हैंडस्कॉम्ब का साथ मिलेगा, जो इस सीजन काउंटी में वापसी कर रहे हैं। विल पुकोव्‍स्‍की ने पिछले साल यूके में समय बिताया था। उन्‍होंने सरे चैंपियनशिप में वेब्रिज के लिए मैच खेले थे, लेकिन काउंटी क्रिकेट में यह उनका पहला अनुभव होगा।

पुकोव्‍स्‍की ने कहा, 'पीटर हैंडस्कॉम्ब से बातचीत की। वो क्‍लब के खिलाड़‍ियों और स्‍टाफ व माहौल के बारे में ज्‍यादा नहीं बोल सकते थे।' लीसेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्‍लॉडे हेंडरसन ने कहा, 'हम विल को अपने साथ जोड़कर खुश हैं। उन्‍होंने लंबे प्रारूप में प्रभावित किया है और गर्मी की शुरुआत में वो हमारी बल्‍लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे।'

लीसेस्टरशायर के लिए पिछला सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां वो चैंपियनशिप के डिवीजन 2 में चौथे स्‍थान पर थे। हेड कोच पॉल निक्‍सन ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया, जिसका कारण पता नहीं चला। फिर कई सीनियर खिलाड़‍ियों ने भी क्‍लब से विदाई ली। क्‍लब ने अलफोंसो थॉमस को निक्‍सन के विकल्‍प के रूप में जोड़ा और मेट्रो बैंक वनडे कप जीता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now