डेब्यू टेस्ट में बल्लेबाजी को लेकर विल पुकोव्सकी ने दी प्रतिक्रिया

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विल पुकोव्सकी (Will Pucovski) ने शानदार शुरुआत करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। विल पुकोव्सकी ने इस पारी और इससे पहले की नर्वसनेस के बारे में बताया है। विल पुकोव्सकी ने कहा कि मैं मैच में खेलने की खबर के बाद सो नहीं पा रहा था और मेरे दिमाग में यह चीजें भर गई थी, मैं नर्वस था।

मैच से पहले की रात के बारे में बात करते हुए विल पुकोव्सकी ने कहा कि यह मेरे लिए अच्छी नींद नहीं थी। मेरे सिर में लग रहा था कि मैं इससे परेशान हो रहा था लेकिन यह बुरा नहीं था। मैं उत्साहित था कि मुझे मौका मिल गया और मैदान पर मुझे वह बैगी ग्रीन कैप मिल रही थी। मैदान पर जाने की बात करते हुए पुकोव्सकी ने कहा कि मैं कूल होकर गया और वॉर्नर ने मुझे पूछा कि मैं पहली गेंद खेलूं, मैंने 200 बार सोचा और निर्णय लिया कि मैं इसे खेलूँगा।

विल पुकोव्सकी ने जड़ा अर्धशतक

पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए इस बल्लेबाज ने काफी प्रभावित करने वाली बल्लेबाजी की। जसप्रीत बुमराह का पूरा ओवर खेलने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपने पाँव क्रीज पर जमाए और भारतीय गेंदबाजों को समझते हुए खेलना शुरू किया। हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ कैच ड्रॉप होने का फायदा भी मिला। इसके बाद उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 62 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। सैनी भी डेब्यू कर रहे थे और पुकोव्सकी उनके पहले टेस्ट शिकार बने।

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 2 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रही थी और जितना भी खेल हुआ, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाने का प्रयास किया।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now