रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन इंग्लिश टीम की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरे दिन फैन एक खास पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर खास बात कही है।
चौथे मुकाबले के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी का जादू एक बार फिर दिखाया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इस विकेट के बाद स्टेडियम में मौजूद कैमरा एक खास फैन के पास पहुंचा, जिसके हाथ में दिग्गज तेज गेंदबाज के लिए एक पोस्टर पर कुछ लिखा हुआ था। इस पोस्टर पर फैन ने लिखा था ‘जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद मैं पढ़ाई शुरू करूंगा।’
बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 41 वर्ष के हो गए हैं। हालांकि इतनी उम्र में भी उनका जोश किसी युवा खिलाड़ी की तरह है। भारत के खिलाफ एंडरसन ने इस सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके पास 700 टेस्ट विकेट के आंकड़े को हासिल करने का भी मौका है।
गौरतलब हो कि यह पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने क्रिकेटर से कुछ अजीब डिमांड की हो। इससे पहले हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से अपनी रील पर कुछ इसी तरह की डिमांड की थी। फैन ने उस रील पर शुभमन गिल से कहा था, ‘अगर शुभमन ने इस रील पर कमेंट किया तो मैं कल से पढ़ाई शुरू कर दूंगा।’ फैन की इस डिमांड को शुभमन ने पूरा किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'पढ़ाई शुरू कर दो।'