दक्षिण अफ्रीका में एक भी मैच जीतना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी - शाकिब अल हसन

Nitesh
South Africa v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019
South Africa v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका टूर पर अगर बांग्लादेश की टीम एक भी मुकाबला जीत जाती है तो फिर उनके लिए ये काफी बड़ी उपलब्धि होगी।

बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। मुकाबले 18 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक खेले जाने हैं। शाकिब अल हसन ने इससे पहले खुद को इस टूर के लिए अनुपलब्ध बताया था और ब्रेक की मांग की थी। हालांकि अब उन्होंने खेलने का फैसला किया है और इस टूर का हिस्सा होंगे।

गेंदबाजी और फील्डिंग में हमें ज्यादा ध्यान देना होगा -शाकिब अल हसन

साउथ अफ्रीका टूर पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में शाकिब अल हसन ने कहा "हमारे गेंदबाजी डिपार्टमेंट को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। घरेलू सीरीज में हमने उनको अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन विदेशी सरजमीं पर इतना आसान नहीं होता है। इसलिए उसमें सुधार करना जरूरी है। अगर हम एक दूसरे को सपोर्ट करें तो अच्छा रिजल्ट आ सकता है।"

शाकिब अल हसन ने आगे कहा "बड़े मैदानों में हमारी फील्डिंग लचर रहती है और इसी वजह से हमें वहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर हम सीरीज जीत जाएं तो काफी अच्छी बात होगी। लेकिन अगर एक भी मुकाबला हम जीतते हैं तो फिर ये बड़ी उपलब्धि होगी।"

आपको बता दें कि दोनों सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएंगी। बांग्लादेश सुपर लीग में 15 मैचों में 10 जीत के साथ टॉप पर है, उनके पास 100 अंक हैं। वे अब तक एक जीत और तीन हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh