PSL में खेले जाएंगे तीन महिला प्रदर्शनी मैच, 10 प्रमुख विदेशी खिलाड़ी आएँगी नजर 

England v South Africa - ICC Women
पीएसएल के दौरान तीन प्रदर्शनी मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 विदेशी क्रिकेटर्स शामिल होंगी

पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के दौरान तीन महिला प्रदर्शनी मैच खेले जाएंगे, जिसमें लॉरा वोलवार्ट (Laura Wolvaardt), ली ताहुहू (Lea Tahuhu), डेनियल वायट (Danni Wyatt) और चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) जैसे बड़े नाम उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो इसमें हिस्सा लेंगी। रावलपिंडी में अगले सप्‍ताह अमेजन और सुपर वुमन के बीच मैच खेले जाएंगे, जिसमें ये खिलाड़ी प्‍लेइंग 11 बनाने में मदद करेंगी।

Ad

हाल ही में राष्‍ट्रीय कप्‍तानी छोड़ने वाली बिस्‍माह मारूफ अमेजन का नेतृत्‍व करेंगी जबकि निदा डार सुपर वुमन की कमान संभालेंगी। तीन महिला उत्‍सव मैच पीएसएल के दौरान खेले जाएंगे, जिसमें स्‍थानीय और विदेशी खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे। पीसीबी भी महिला टी20 लीग की योजना बना रहा है, जिसको देखते हुए परीक्षण करना चाह रहा है। तीनों मैच पिंडी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। यह मुकाबले बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे।

महिला प्रदर्शनी मैच में 36 क्रिकेटर्स नजर आएंगी, जिन्‍हें दो स्‍क्‍वाड में बराबरी से बांटा जाएगा। एक टीम में अधिकतम चार या कम से कम तीन विदेशी खिलाड़ी, कम से कम एक इमर्जिंग या अंडर-19 खिलाड़ी को शामिल करना अनिवार्य है।

बिस्‍माह मारूफ ने कहा, 'महिला लीग में तीन प्रदर्शन मैचों में अमेजन टीम का नेतृत्‍व करने पर खुशी महसूस कर रही हूं। यह हमारे खिलाड़‍ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है। प्रदर्शनी मैचों में विदेशी खिलाड़‍ियों के शामिल होने से हमारी खिलाड़‍ियों को सीखने को बहुत कुछ मिलेगा'

पीसीबी की महिला क्रिकेट की अध्‍यक्ष तानिया मलिक ने कहा, 'मैं बहुत उत्‍साहित हूं कि महिला लीग के प्रदर्शनी मैच होने जा रहे हैं। इन मैचों से हमारे खिलाड़‍ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। जब आप विदेशी खिलाड़‍ियों के साथ लीग में खेलते हो तो स्‍थानीय खिलाड़‍ियों को अपनी शैली सुधारने का मौका मिलता है। उन्‍हें अपने खेल में सुधार करने का मौका मिलता है।'

अमेजन स्‍क्‍वाड - बिस्‍माह मारूफ (कप्‍तान), आलिया रियाज, अनम अमीन, अरीशा नूर, ऐमन फातिमा, फातिमा खान, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, काइनात इमतियाज, लौरा डेलानी (आयरलैंड), लौरेन विनफील्‍ड हिल (इंग्‍लैंड), माइया बोचीयर (इंग्‍लैंड), नश्रा संधू, सदफ शमस, टैमी ब्यूमोंट (इंग्‍लैंड), टेस फ्लिंटॉफ (ऑस्‍ट्रेलिया), उम्‍म-ए-हानी।

सुपर वूमेन स्‍क्‍वाड - निदा डार (कप्‍तान), ऐमन अनवर, चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), डेनियल वायट (इंग्‍लैंड), इरम जावेद, जहानरा आलम (बांग्‍लादेश), लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका), ली ताहुहू (न्‍यूजीलैंड), मुनीबा अली, नतालिया परवेज, ओमाएमा सोहेल, सादिया इकबाल, शवाल जुलफिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह, सैयदा मासूमा जहरा, तुबा हसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications