पाकिस्तान में हो रही विमेंस लीग एक्सहिबिशन (Women's League Exhibition) के पहले मुकाबले में सुपर वीमेन ने अमेजन्स को 25 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेजन्स ने 132/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पीछा करते हुए सुपर वीमेन ने 15.5 ओवर में 138/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सुपर वीमेन की कप्तान निदा दार (23 रन, 3/25) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेजन्स को को टैमी ब्यूमोंट और डेनियल वायट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। ब्यूमोंट को 24 रन के निजी स्कोर पर आउट कर सईदा मासूमा ज़हरा ने साझेदारी को तोड़ा। 49 के स्कोर पर वायट भी 22 रन बनाकर चलती बनीं। कप्तान बिस्माह मारूफ सिर्फ 1 रन ही बना पाईं। माइया बाउचियर ने 18 रनों की पारी खेली। टेस फ़्लिंटॉफ़ 2 और गुल फ़िरोज़ा ने 6 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे, इस तरह टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई। आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। सुपर वीमेन की तरफ से निदा दार ने तीन और तुबा हसन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर वीमेन की शुरुआत भी अच्छी रही। मुनीबा अली और चमारी अटापट्टू की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत की और 3.5 ओवर में 39 रन जोड़े। अटापट्टू ने 13 गेंदों में 23 रन बनाये। मुनीबा ने लॉरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर स्कोर को 70 तक पहुँचाया। उन्होंने 33 रनों का योगदान दिया। वोल्वार्ट और कप्तान निदा दार ने 44 गेंदों में 68 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। वोल्वार्ट ने 36 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाये, जबकि निदा ने भी 23 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस तरह सुपर वीमेन ने अमेजन्स के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 10 मार्च को रावलपिंडी में ही खेला जायेगा।