Women's T20 World Cup 2020, Australia vs India: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच 21 फरवरी को सिडनी में खेला जाना है। 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली हैं, लेकिन उन्हें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं।

दोनों टीमें हाल ही में एक ट्राई सीरीज का हिस्सा थीं, जिसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 11 रन से हार गई थीं। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड की थीं, जोकि फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं थी।

यह भी पढ़ें: ICC Women's T20 World Cup 2020 का पूरा कार्यक्रम और भारतीय टीम के मैचों की जानकारी

दोनों टीमों के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिसने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी और निश्चित ही दोनों टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

मैच की पूरी जानकारी

टूर्नामेंट- विमेंस टी20 वर्ल्ड कप

तारीख- 21 फरवरी, 2020

समय- दोपहर 1:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)

वेन्यू- सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम, सिडनी

पिच रिपोर्ट

शोग्राउंड स्टेडियम को हाल ही में बिगबैश लीग में इस्तेमाल किया गया था। इसमें स्पिनर्स को मदद मिली थी और उन्होंने विकेट भी चटकाए थे। हालांकि मुकाबले की शुरुआत में गेंद बल्ले पर आती है और इसी वजह से पावरप्ले का महत्व काफी बढ़ जाता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, रचेल हेन्स, निकोला कैरी, अनाबेल सदरलैंड स, जेस जोनासन, मेगन शट और तायला लैमिंक।

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी और राजेश्वरी गायकवाड़।

प्रेडिक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में 3 को जीता है और इस मैच में भी मेजबान टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार रहेगीं। हालांकि भारतीय महिला टीम के लिए अगर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीद रहेगी।

लाइव स्ट्रीमिंग

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी

ऑनलाइन: हॉटस्टार

Quick Links