विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को शिकस्त दी, तो दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश टीम को हराया। भारतीय महिला टीम इस समय ग्रुप ए में पहले स्थान पर हैं। अब उनका तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ 27 फरवरी को मेलबर्न में होने वाला है।
न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका की टीम को हराया था। भारत की टीम अगर इस मैच जीतने में कामयाब होती है, तो वो सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेंगे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की भी लगातार दूसरा मुकाबला जीतना चाहेगीं।
मैच की पूरी जानकारी
टूर्नामेंट- विमेंस टी20 वर्ल्ड कप
तारीख- 27 फरवरी, 2020
समय- सुबह 9:30 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
वेन्यू- जंक्शन ओवल, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
जैसा भारत-ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई ट्राई सीरीज में देखा गया था यहां कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। मैच के दौरान थोड़े बादल रहने की संभावना है और इसी वजह से अतिरिक्त स्विंग देखने को मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से ऊपर का स्कोर काफी अच्छा रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी और राजेश्वरी गायकवाड़।
न्यूजीलैंड महिला टीम: सोफी डिवाइन, रचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, कैटी पर्किन्स, अमेलिया केर, हैली जेनसन, लेग केसपेरक, ली ताहुहू, जेस केर।
मैच प्रेडिक्शन
दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और अच्छा भी कर रही हैं। इसी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच एख शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत की टीम थोड़ी युवा है और न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा इसी वजह से थोड़ा भारी रहेगा। वो इस मैच को जीत सकती हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
ऑनलाइन- हॉटस्टार