Women's Ashes 2023 -  एलिस पेरी ने महज एक रन से शतक नहीं बना पाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v Australia - LV= Insurance Women
England v Australia - LV= Insurance Women's Ashes Test Match: Day One

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसी पेरी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच (Womens Ashes) के दौरान सिर्फ एक रन से शतक बनाने से चूक गईं। एलिसी पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पेरी ने कहा कि शतक एक नंबर है जिसके बारे में काफी ज्यादा बात की जाती है। उन्हें इस बात की खुशी है कि टीम के लिए उन्होंने इतना अहम योगदान दिया।

Ad

नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वुमेंस एशेज की शुरुआत हुई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अनाबेल सदरलैंड 39 और अलाना किंग 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी 99 रन बनाकर आउट हो गईं और सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं।

शतक सिर्फ एक नंबर भर है - एलिस पेरी

एलिस पेरी ने 153 गेंद पर 15 चौके की मदद से 99 रनों की पारी खेली। वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गईं। लॉरेन फिलर ने उनका विकेट निकाला। एलिस पेरी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद इस बड़े माइलस्टोन से चूकने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हर एक गेंद की तरह उस गेंद पर भी रन बनाने का मौका था। फिलर ने मुझे काफी परेशान किया था और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में काफी प्रभावित किया। शतक एक नंबर है जिसकी क्रिकेट में काफी ज्यादा बात की जाती है। लेकिन जो एक्सपीरियंस रहा वो काफी शानदार था। मैंने हर एक मौके का फायदा उठाया। टीम के लिए योगदान देना अच्छा रहा। ताहिला मैक्ग्रा के साथ पार्टनरशिप अच्छी रही।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के दूसरे दिन 400 रन तक जरूर पहुंचना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 350 से पहले समेटने की कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications