वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 का आयोजन इस बार भी जयपुर में ही किया जाएगा। पिछली बार भी इस टूर्नामेंट का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ था। 4 टीमों के बीच खेला जाने वाला वुमेंस टी20 चैलेंज इस बार मई में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान खेला जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट में 3 की बजाय 4 टीमें हिस्सा लेंगी, हालांकि चौथी टीम के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। 4 टीमें हो जाने से इस बार 6 लीग मैच खेले जाएंगे और इसके बाद फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा। पिछली बार इस टूर्नामेंट में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था। एक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर थीं, दूसरी टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और तीसरी टीम की कप्तान दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज थीं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवास ने इस खिताब पर कब्जा किया था। वुमेंस टी20 चैलेंज की शुरुआत 2018 से हुई थी और तब इसमें सिर्फ एक मैच खेला गया था। उस एकमात्र मैच में भी हरमनप्रीत कौर की टीम ने स्मृति मंधाना की टीम को हराकर खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें: दुबई में खेला जाएगा एशिया कप, भारत और पाकिस्तान दोनों लेंगे हिस्सा- सौरव गांगुली
जैसे-जैसे आईपीएल का सीजन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही वुमेंस टी20 चैलेंज की टीमों और उनके बीच होने वाले मैचों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। ये महिला क्रिकेट के लिए काफी बेहतरीन कदम है। इसकी वजह से भारतीय महिला खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत 29 मार्च से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 24 मई को होगा। आईपीएल के आखिरी हफ्ते के दौरान वुमेंस टी20 चैलेंज के मैच होंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी सभी मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे।