वुमेंस आईपीएल की शुरुआत होने वाली है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 3 टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले इस सीजन खेले जाएंगे और बुधवार से महिला आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
वुमेंस आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हैं। तीनों टीमों ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी और टॉप 2 टीमें फाइनल में जाएंगी। अगर दो टीमों के बराबर अंक रहते हैं तो फिर नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा।
आइए इस लीग के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।
1.वुमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन कहां होगा ?
वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 का आयोजन शारजाह में होगा और ये 4 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा।
2. वुमेंस टी20 चैलेंज के मुकाबले आप कहां देख सकते हैं ?
वुमेंस टी20 चैलेंज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
3.वुमेंस टी20 चैलेंज के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे ?
वुमेंस टी20 चैलेंज के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे और दोपहर 3:30 बजे से खेले जाएंगे।
4.वुमेंस टी20 चैलेंज के मुकाबले ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं ?
ऑनलाइन मैचों का सीधा प्रसारण आप डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकते हैं।
वुमेंस टी20 चैलेंज की सभी टीमें इस प्रकार हैं
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया, शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकेरा सेकमन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।
ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मन्धाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, शिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, शोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चान्थम, डिएंड्रा डोटिन, काश्वी गौतम।
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, ले कैसपेरेक, डेनियल वायट, सुने लूअस, जहानारा आलम, एम अनाघा।
ये भी पढ़ें: IPL के 3 ऐसे सबसे कम स्कोर जिनको सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया