कटक में खेले जा रहे वुमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में वेदा कृष्णमूर्ति की अगुवाई वाली इंडिया सी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया ए को 10 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंडिया सी ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए, जवाब में इंडिया ए की टीम 6 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।
इससे पहले इंडिया सी की कप्तान वेदा कृष्णमूर्ति ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले 7 ओवर में 15 वर्षीय शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए। हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा इंडिया सी की टीम नहीं उठा पाई और आखिरी 13 ओवर में सिर्फ 65 रन ही बनाए। वेदा कृष्णमूर्ति ने 13 गेंद पर 17 और दयालन हेमलता 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंडिया ए की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए ने 15 ओवर में 75 रन तक अपने टॉप 4 विकेट गंवा दिए। प्रिया पूनिया ने 25 गेंद पर 25 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने जरुर नाबाद 34 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और विकेट बचे रहने के बावजूद टीम 113 रन ही बना सकी।
इससे पहले 5 जनवरी को हुए मुकाबले में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली इंडिया बी ने इंडिया सी को 4 रन से मात दी थी। इंडिया ए और इंडिया बी के बीच 4 जनवरी को खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। 7 जनवरी को इंडिया बी और इंडिया के बीच मुकाबला होगा।
संक्षिप्त स्कोर
इंडिया सी:123/7
इंडिया बी: 113/6