आयरलैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में भारत को उन्हीं के घर में एक कड़ी टक्कर देकर गई है, ऐसे में आयरलैंड के लिए ये चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
आयरलैंड की टीम एंडी बैलबर्नी की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी और टी20 टीम में जोश लिटिल और बैरी मैक्कार्थी की वापसी हुई है। वहीं वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई किरोन पोलार्ड करेंगे। दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को पहले दो वनडे मैचों से आराम दिया गया है। दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं और इसी वजह से ये सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का हुआ ऐलान
श्रृखंला की शुरुआत से पहले आयरलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया। इस मुकाबले में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने 3 विकेट से जीत हासिल की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 275 रन बनाए और वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरा का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
वनडे सीरीज
7 जनवरी: पहला वनडे, बारबाडोस
9 जनवरी: दूसरा वनडे, बारबाडोस
12 जनवरी: तीसरा वनडे, ग्रेनाडा
टी20 सीरीज
15 जनवरी: पहला टी20, ग्रेनाडा
18 जनवरी: दूसरा टी20, सेंट किट्स
19 जनवरी: तीसरा टी20, सेंट किट्स