आयरलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर जेसन होल्डर को शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है। होल्डर के अलावा इस टीम में सभी खिलाड़ी वही हैं जो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में थे। भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में विंडीज को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने होल्डर को आराम दिया जाना जरुरी बताया और कहा कि ज्यादा वर्कलोड की वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया है। बतौर टेस्ट कप्तान वे 2020 में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार होंगे, उन्हें तरोताजा करने के लिए आराम जरूरी था। आगे उन्होंने कहा कि वे टेस्ट में नम्बर एक और वनडे में भी शानदार ऑल राउंडर हैं।
यह भी पढ़ें: मनजोत कालरा को रणजी ट्रॉफी से सस्पेंड किया गया
हार्पर ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को भी अफगानिस्तान सीरीज की तरह अहम बताते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों में विश्वास का संचार होगा। इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होने की बात भी विंडीज चयनकर्ता ने कही।
आयरलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम
किरोन पोलार्ड, सुनील अम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खरी पिएरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।