Two Big Players Of Australia Injured : संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की सबसे प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ग्रुप-ए के तहत ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कंगारू टीम को बुरी खबर मिली, जहां उनकी टीम की 2 खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर हो गईं।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज तायला व्लामिन्क चोटिल
शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज तायला व्लामिन्क को चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। जहां तायला को मैच के पहले ही ओवर में फील्डिंग के दौरान चोट का सामना करना पड़ा, तो वहीं एलिसा हीली को बल्लेबाजी के दौरान पिंडली में दर्द उठा और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दोनों ही खिलाड़ियों की चोट ने भारत से होने वाले मैच से पहले चिंता बढ़ा दी है।
तायला व्लामिन्क को कंधे में लगी चोट से छोड़ना पड़ा मैदान
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 14वें मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले ही ओवर में पाकिस्तान की कार्यवाहक कप्तान मुनीबा अली ने गेंद को थर्डमैन की दिशा में खेला। इसके बाद स्लिप में खड़ी तायला व्लामिन्क ने गेंद का पीछा किया और अपनी टीम के लिए 2 महत्वपूर्ण रन बचाए, लेकिन इसी दौरान गेंद को रोकने के चक्कर में तायला का घुटना फंस गया और इससे कंधे पर चोट लग गई। इसके बाद वो अपना कंधा पकड़ती हुई नजर आयीं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सपोर्टिंग स्टाफ मैदान से बाहर ले गया। तायला को इस मैच में ग्रैस हैरिस की जगह मौका मिला था, लेकिन वो एक भी गेंद नहीं डाल सकीं।
एलिसा हीली भी हुईं इंजरी का शिकार
ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 83 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए कप्तान एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी की। वो बल्ले से लय मे दिख रही थीं, तभी पारी के 10वें ओवर में उन्हें अपनी पिंडली में दर्द उठा और एलिसा को रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। हीली ने 23 गेंद में 37 रन की पारी खेली। उनकी चोट ने अब 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के भारत से होने वाले मैच से पहले टीम को टेंशन में डाल दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीली और तायला अगले मैच से पहले फिट होकर मैदान में लौट पाती हैं या नहीं?