India vs Australia Womens T20 World Cup : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर आज का मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच हारी तो टीम का सफर वर्ल्ड कप में लगभग आज ही समाप्त हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।तीन मैचों में तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में सबसे पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जा चुकी है। अगर वो यह मुकाबला हारते भी हैं, तब भी उनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि दूसरी तरफ भारतीय टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड महिला टीम भी तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान की टीम चौथे और श्रीलंका पांचवें नंबर पर है।भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत की है जरूरतअब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाना है तो वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। क्योंकि टीम को अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम हार गई या करीबी अंतर से जीत मिली तो फिर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा रहेगा। न्यूजीलैंड का आखिरी लीग मैच पाकिस्तान से है और ऐसे में उनके पास बड़ी जीत हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा। अगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया तो फिर उनके सेमीफाइनल में जाने के चांस ज्यादा रहेंगे। इसी वजह से भारतीय महिला टीम को चाहिए कि वो ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़े अंतर से हराएं।टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। अगर वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराना है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को अपना अब तक का सबसे बेस्ट खेल दिखाना होगा।