New Zealand vs Sri Lanka Women : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम हर-हाल में जीतना चाहेगी। अगर उन्होंने इस मुकाबले को जीता तो सेमीफाइनल में जाने के चांस बढ़ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम की भी निगाहें इस मैच पर टिकी होंगी। इस मुकाबले के रिजल्ट से भारतीय टीम के सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी।
ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एकतरफा हरा दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब बचे हुए एक स्पॉट के लिए न्यूजीलैंड और भारत के बीच टक्कर है। श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है और पाकिस्तान की टीम भी लगभग बाहर ही है, क्योंकि वो दो मैच हार चुके हैं और उनका नेट रन रेट भी माइनस में है।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हार की करनी होगी दुआ
प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड वुमेंस टीम ने 2 में से एक मैच जीता है और एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.576 है और न्यूजीलैंड वुमेंस टीम का नेट रन रेट -0.050 है। ऐसे में टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो उन्हें दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला हार जाए। अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार रहेगी। वहीं अगर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया तो फिर भारत की मुश्किल बढ़ जाएगी।
टीम इंडिया को इसके अलावा अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर-हाल में हराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम हार गई तो उनका सफर वहीं समाप्त हो जाएगा। भारतीय महिला टीम को दूसरी टीमों की हार-जीत पर डिपेंड रहने के अलावा खुद के परफॉर्मेंस पर भी काफी ध्यान देना होगा। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी और तभी वो आगे जा सकते हैं।