साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सूने लूस ने अपनी टीम के वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2023) के फाइनल में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे ये पता चलता है कि महिलाओं की क्रिकेट को लेकर वो लोग कितने सीरियस हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन प्रोटियाज टीम ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया। प्रोटियाज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार उनकी टीम पुरुष या महिला वर्ग के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
वुमेंस क्रिकेट को इससे काफी बढ़ावा मिलेगा - सूने लूस
इसको लेकर कप्तान सूने लूस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि वुमेंस क्रिकेट को साउथ अफ्रीका में कितना सीरियसली लिया जाता है। फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
फाइनल में पहुंचना अपने आपमें काफी ऐतिहासिक है। मेरे हिसाब से लोगों को दिखाने के लिए हम इससे ज्यादा अब कुछ नहीं कर सकते हैं कि हम इस देश में वुमेंस क्रिकेट को लेकर काफी सीरियस हैं।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए अफ्रीकी टीम ने लौरा वोल्वार्ट (53) और तजमीन ब्रिट्स (68) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद, 164/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एक समय पर इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 22 गेंदों में 33 रनों की दरकार थी और सात विकेट उनके हाथों में थे। लेकिन नताली सीवर (40) के विकेट रूप में चौथा विकेट गिरा और फिर विकेटों की झड़ी लग गई। पूरे ओवर खेलने के बाद इंग्लैंड 8 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना पाई और प्रोटियाज टीम ने 6 रन से मुकाबला जीत लिया।