मेलबर्न में खेले गए महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया और फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' एश्ली गार्डनर के 93 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 173/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (48 गेंद 55) और शैफाली वर्मा (28 गेंद 49) की शानदार पारियों की मदद से आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 168/3 का स्कोर बनाया था। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड (199/3) के नाम है, जिन्होंने 2018 में भारतीय टीम को ही हराया था। त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और कल अगर इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को आखिरी लीग मैच में हरा देती है तो 12 फरवरी को फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एलिसा हीली खाता खोले बिना और बेथ मूनी 16 रन बनाकर आउट हुईं। हालाँकि एश्ली गार्डनर ने सिर्फ 57 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को 170 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। गार्डनर ने कप्तान मेग लैनिंग (22 गेंद 37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई थी। अंत में एलिस पेरी ने 13 रनों की तेज़ पारी खेली। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने मार्नस लैबुशेन को विशेष बल्लेबाज बताया
बड़े लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और पावरप्ले में 70 रन बन गए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी निभाई, हालाँकि शैफाली अभाग्यशैली रहीं कि अपना अर्धशतक पूरा नहीं पर सकीं। शैफाली के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमा रॉड्रिग्स (19 गेंद 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई।
स्मृति ने अपना 11वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और 19वें ओवर में उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा (4 गेंद 11*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 173/5 (एश्ली गार्डनर 93, दीप्ति शर्मा 2/21)
भारत: 177/3 (स्मृति मंधाना 55, शैफाली वर्मा 49)